बांका की मानवी मधु कश्यप ने इतिहास रच दिया है। वह देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बन गई हैं। दारोगा भर्ती का रिजल्ट घोषित होने के बाद मानवी मधु कश्यप ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरा बिहार SI में चयन हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने गुरु रहमान सर का धन्यवाद करती हूं।
पटना/भागलपुर: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने मंगलवार को बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। शारीरिक दक्षता, शैक्षणिक योग्यता, आयु तथा आरक्षण आदि अर्हता के आधार पर 3,727 अभ्यर्थियों पर चयन के लिए विचार किया गया। इनमें 1,275 अभ्यर्थी अंतिम मेधा सूची में शामिल किए गए हैं। इस रिजल्ट में तीन ट्रांसजेंडर सफल हुए हैं। बिहार के बांका की रहने वाली मानवी मधु कश्यप देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बन गई हैं। बता दें कि तीन ट्रांसजेंडरों में दो ट्रांसमेन हैं और मानवी अकेली ट्रांसवुमेन हैं।
‘मैं CM नीतीश कुमार का धन्यवाद करती हूं…’
रिजल्ट घोषित होने के बाद मानवी मधु कश्यप ने वीडियो जारी कर कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरा बिहार SI में चयन हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अपने गुरु रहमान सर और माता-पिता का धन्यवाद करती हूं।
मानवी बोलीं- यहां तक पहुंचना आसान नहीं था
मानवी मधु कश्यप ने अपने संघर्ष पर भी बात की। उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मानवी ने कहा कि मेरे लिए यह सफर मुश्किल भरा रहा है। हालांकि, मेरे माता-पिता और गुरु ने मेरा हमेशा समर्थन किया। इस कारण मैं यहां तक पहुंच पाई हूं। बता दें कि मानवी मधु मूल रूप से बांका के पंजवारा की रहने वाली हैं। उनके पिता स्वर्गीय नरेंद्र प्रसाद सिंह और माता माला देवी हैं। उन्होंने बताया कि घर में बड़ी होने के नाते मेरे ऊपर बहुत जिम्मेदारी थी। इसी बीच पिता का भी साथ छूट गया, लेकिन मैंने अपने सपने को मरने नहीं दिया।
उन्होंने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा एसएस संपोषित हाई स्कूल पंजवारा से हुई है, जबकि प्लस टू सीएनडी कॉलेज से और सत्र 2018-21 में तिलकामांझी यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में स्नातक किया है। उन्होंने बताया कि एक छोटे से गांव से निकलकर यहां तक का सफर बहुत ही कठिन रहा है, खासकर ट्रांसजेंडर होने की वजह से कई जगहों पर बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।