
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। मंगलवार की देर रात गृह विभाग ने दो जिलों के एसपी समेत आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। फतेहपुर के एसपी उदय शंकर को हटाकर कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल को उनकी जगह तैनात किया गया है। लखनऊ में एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का नया एसपी बनाया गया है। विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का एडीसीपी नियुक्त किया गया है।
8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले:
मिली जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ की 38वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आईपीएस अजय कुमार को लखनऊ की 32वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। लखनऊ के एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का एसपी बनाया गया है। लखनऊ के एसपी (अभिसूचना मुख्यालय) अभिषेक यादव को प्रयागराज में रेलवे का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। फतेहपुर के एसपी उदय शंकर सिंह को लखनऊ का एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।
गाजियाबाद के डीसीपी का ट्रांसफर:
कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल को फतेहपुर का एसपी बनाया गया है। गाजियाबाद के डीसीपी शुभम पटेल को लखनऊ में अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। प्रयागराज की डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को अलीगढ़ में पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। विवेक चंद्र यादव को लखनऊ डीजीपी मुख्यालय से प्रयागराज कमिश्नरेट में एडीसीपी नियुक्त किया गया है।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।