
गाजीपुर – गहमर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकर राय पट्टी गांव में शुक्रवार को स्नान करते समय कुएं में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय संत निधि गुप्ता के रूप में हुई है, जो एलआईसी में एजेंट के रूप में कार्यरत थे। वह रोजाना की तरह कुएं पर स्नान करने गए थे, तभी अचानक पैर फिसलने से कुएं में गिर गए और गहरे पानी में डूब गए।
काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तभी कुएं के पास उनकी चप्पल दिखने पर अनहोनी की आशंका हुई। ग्रामीणों ने जब कुएं में झांक कर देखा तो उनका शव औंधे मुंह पानी में उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। जैसे ही परिजनों ने शव देखा, परिवार की महिलाओं में चीख-पुकार मच गई और गांव में मातम छा गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गहमर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र प्रकाश गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।