
मेरठ: मेरठ में एक कारोबारी की कार से कुचलकर मासूम भतीजी की मौत हो जाने का गम चाचा बर्दाश्त नहीं कर पाया। आरोप है कि पुलिस इस कारोबारी को बचाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने अब तक कारोबारी संजय गुप्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी को ऊंची पहुंच के कारण बचाया जा रहा है।
आज सोमवार को मासूम की चाचा अपने ऊपर केरोसिन डालकर कमिश्नरी पहुंचा। उसका आरोप था कि उसकी डेढ़ साल की भतीजी को कारोबारी ने मार डाला है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। कमिश्नरी चौक पर पुलिसवालों ने युवक को आग लगाने से रोका।
इसके बाद पीड़ित चाचा कमिश्नरी ऑफिस के गेट पर धरने पर बैठ गया। इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर के पैर पकड़कर पीड़ित चाचा ने भतीजी के लिए इंसाफ की भीख मांगी। सिविल लाइन पुलिस पीड़ित चाचा को उठाकर अपने साथ ले गई।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।