
गाजीपुर – रेवतीपुर थाना क्षेत्र में ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पटना परीक्षा देने जा रहे उपेंद्र यादव (20) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलू यादव (19) गंभीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम लोकेश कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद करीब चार घंटे बाद जाम हटा।मृतक उपेंद्र यादव बीए का छात्र था और एनसीसी का सदस्य भी था। परिजनों ने बताया कि वह काफी होनहार था और उनका इकलौता बेटा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
