
हाथरस – उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ में 100 से अधिक अनुयायियों की मौत हो गई जिसमें ड्यूटी पर तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस रवि यादव की हार्ट अटैक से मौत की भी सूचना आ रही है जिसमे कई घायल हैं। इस सत्संग समारोह में पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र से भी पांच बसों से अनुयायी गए थे। मंगलवार को वहां हुए हादसा के बाद उनके परिजन चिंतित हैं। कुछ लोगों से संपर्क न होने पर परिजन परेशान हैं।

पूरनपुर क्षेत्र में भी भोले बाबा के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। यहां भी कई बार भोले बाबा का सत्संग समारोह हो चुका है। जिसमें जिले के अलावा अन्य कई जिलों के अनुयायी की भीड़ पहुंचती रही है। हाथरस के सिकंदराराऊ में महीने के पहले मंगलवार को विशाल सत्संग समारोह होता है। पूरनपुर क्षेत्र से पांच बसों से अनुयायी सोमवार शाम को हाथरस को रवाना हुए थे

पांच बसों में दो बसें नगर से जबकि एक बस सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र से, एक बस ढकिया केसरपुर क्षेत्र से, एक बस शारदा पार के हजारा क्षेत्र से रवाना हुई थी। सोमवार शाम को बसों से रवाना हुए श्रद्धालुओं को मंगलवार देररात तक वापस लौटना था। संत्सग के बाद दोपहर को हाथरस में हुए हादसे के सोशल मीडिया पर वीडियो और सूचना पर वायरल होने से क्षेत्र के लोगों को हादसे की जानकारी हुई। इससे हाथरस में सत्संग समारोह में शामिल होने गए अनुयायी के परिजन चिंतित होने लगे।

कुछ अनुयायी के परिजन ने अपने परिजनों से मोबाइल पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन संपर्क न होने पर चिंतित हैं। भोले बाबा के अनुयायी मुनेंद्र सागर ने बताया कि पांच बसों से अनुयायी रवाना हुए थे। अनुयायी के परिजन संपर्क न होने पर उनके चिंतित हैं। अनुयायी के अन्य साथियों से भी संपर्क की कोशिश कर रहे हैं। सेहरामऊ क्षेत्र के गांव बागर से गए अनुयायी में एक महिला से उनके परिजन का संपर्क न हो पाने की जानकारी हुई है। इस सत्संग के आयोजन में हजारों की भीड़ की मौजूदगी पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है वही बाबा पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि सत्संग खत्म होने के बाद बाबा के पैर छूने को लेकर भगदड़ की स्थिति मच गई जिसके बाद ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि लोग एक पर एक गिरते चले गए और इतना बड़ा हादसा हो गया वही रास्ता चौड़ा नहीं होने की वजह से भी स्थिति उत्पन्न होने की बात की जा रही है!

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।