गाज़ीपुर – सादात क्षेत्र में शुक्रवार सुबह काशी दादर एक्सप्रेस से एक छात्रा उंदंती नदी पुल के पास गिर गई। गांव के बच्चों ने उसे देखा और शोर मचाया, जिससे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान की मदद से छात्रा को पहले सादात CHC और फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। छात्रा की पहचान मऊ निवासी आराध्य के रूप में हुई है, जो BA की छात्रा है। बताया गया कि वह माता-पिता से नाराज होकर घर से निकली थी। पुलिस जांच जारी है।