Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: छात्र पर फायरिंग, बाल-बाल बचा – इलाके में दहशत, पुलिस ने...

गाजीपुर: छात्र पर फायरिंग, बाल-बाल बचा – इलाके में दहशत, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

गाजीपुर – थाना नोनहरा क्षेत्र के फदनपुर गांव सभा के भूलंडरपुर में बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। स्थानीय निवासी जयराम यादव के 18 वर्षीय पुत्र सुग्रीव यादव पर तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चमत्कारिक रूप से छात्र पर कोई गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।पीड़ित सुग्रीव यादव, जो बीए का छात्र है, ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे वह गांव के रास्ते से गुजर रहा था। तभी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए और उससे बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। जब सुग्रीव ने विरोध किया, तो वे आगे बढ़ गए। कुछ देर बाद जब वह पूर्व प्रधान सुबच्चन यादव के खेत में बैठा था, तो वही बदमाश दोबारा लौट आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोलियां दागी गईं—दो हवा में चली गईं और तीसरी निशाने से चूक गई। सुग्रीव ने भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों के शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले।घटना की सूचना मिलते ही अटवा मोड़ पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने खाली खोखे और गोलियों के निशान बरामद किए। थानाध्यक्ष पवन उपाध्याय ने बताया कि “यह मामला दहशत फैलाने का प्रतीत होता है। पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दो नामजद आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।”सुग्रीव ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में प्रदूम्मन यादव, निवासी चाडीपुर (थाना करंडा), और पोशू यादव, निवासी चौरही (थाना नोनहरा), शामिल हैं। तीसरे आरोपी की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन उसका हुलिया पुलिस को बताया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।ग्रामीणों ने बताया कि यह आरोपी तिकड़ी इलाके में दबंगई के लिए बदनाम है और पहले भी कई छोटे-मोटे झगड़ों में शामिल रह चुकी है। गांव के बुजुर्गों ने चिंता जताई कि इलाके में बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है और आए दिन फायरिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं।उधर, सुग्रीव द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपनी आपबीती सुनाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन समय रहते कदम नहीं उठाता, तो ऐसी घटनाएं आम हो जाएंगी। फिलहाल पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button