
गाजीपुर: बिरनो थाना क्षेत्र के तियरा ग्राम पंचायत में सड़क किनारे स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान पर गुरुवार देर रात अज्ञात अराजक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरा और लाइट को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पीड़ित प्रोपराइटर तेजप्रताप सिंह ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आशंका जताई कि आगे कोई बड़ी घटना हो सकती है, इसलिए तत्काल कदम उठाना जरूरी है।
इस मामले में बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।