
गाजीपुर – नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवां गांव में रविवार अपराह्न उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शेषनाथ गैस एजेंसी के पीछे स्थित तीन रिहायशी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगने से झोपड़ियों में रखा गृहस्थी का हजारों रुपये का सामान, अनाज, भूसा, साइकिल, गहने और नकदी जलकर राख हो गए।
पीड़ित परिवार डगरन बिंद के हैं, जो अपने तीन बेटों – सोनू, चंदन और मारकंडे के साथ अलग-अलग झोपड़ियों में रहते थे। आग लगते समय तीनों घरों में कोई मौजूद नहीं था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था।
डगरन ने बताया कि उसने हाल ही में बकरी बेचकर 15 हजार रुपये जुटाए थे, जो इस अग्निकांड में जलकर राख हो गए। इसके अलावा उनके बेटे चंदन और मारकंडे का भी अनाज, भूसा, नकदी और अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गया।
घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं और रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार अब प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहा है।