
गाजीपुर – कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सांसद अफजाल अंसारी ने की। बैठक में बलिया सांसद सनातन पांडेय, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायकगण, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में जिलाधिकारी ने विकास योजनाओं का एजेंडा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया।
सांसद अफजाल अंसारी ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध ढंग से पहुँचाने के निर्देश दिए। सांसद बलिया ने आपदा से प्रभावित गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की।विधायकों व जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की सड़कों की स्थिति, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं, नहरों में पानी, पेयजल पाइपलाइन कार्यों और अन्य समस्याएं उठाईं। सांसद ने इन सभी समस्याओं के प्राथमिकता से निस्तारण और प्रगति रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, फसल बीमा योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि और आधारभूत ढांचे से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने सभी निर्देशों के क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।