गाजीपुर – थाना कासिमाबाद पुलिस टीम द्वारा नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार.
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कासिमाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 176/2024 धारा 65(1),351(3),333 BNS व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट* थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जयकेश पाण्डेय उर्फ पीयूष पाण्डेय पुत्र रामभवन पाण्डेय निवासी ग्राम सिधउत थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को आज दिनांक 26.07.2024 को समय करीब 10.40 बजे टोडार मोड थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया । ज्ञातव्य है कि थाना कासिमाबाद पर दिनाँक 22.07.2024 को वादी द्वारा लिखित तहरीर दी गयी थी कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा उसकी नालाबिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना कासिमाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। आज दिनाँक 26.07.2024 को थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

