गाजीपुर । वाराणसी गाजीपुर फोरलेन पर दवोपुर के पास शुक्रवार को दोपहर में शहीद स्मारक इंटर कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता मुकेश कुमार श्रीवास्तव के बाइक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वे बाइक सहित सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये है। उनके सिर में गम्भीर चोंट लगी है। घायल को लोग गाजीपुर ले गये। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज के प्रवक्ता मुकेश कुमार श्रीवास्तव विद्यालय से छुट्टी होने के बाद सीधे बाइक में पेट्रोल लेने दवोपुर पेट्रोल पम्प चले गये। पेट्रोल लेने के बाद वह आगे होकर अपने साइड आने के लिये कट मार्ग पर जा रहे थे कि तभी गाजीपुर की तरफ से आ रही एक कार ने इनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे यह बाइक सहित उछलकर सड़क पर गिर पड़े।हेलमेट नहीं होने से इनके सिर में गम्भीर चोंट लगी है।सूचना पर विद्यालय के गौरव सिंह व अन्य पहुंचकर गाजीपुर अस्पताल ले गये।जहां डाक्टरों ने टांका व प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।कार चालक दुर्घटना के बाद कार सहित फरार हो गया।

