ग गाजीपुर। 1971 भारत-पाक युद्ध के नायक और महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय का 53 वां शहादत दिवस 23 नवंबर को मनाया जाएगा। शहीद के पैतृक गांव स्थित शहीद पार्क और जखनियां रेलवे स्टेशन पर उनकी मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।कार्यक्रम संयोजक श्रीराम जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर सेना के अधिकारी सूबेदार मेजर लेफ्टिनेंट आई. पी. मौर्या के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। शहीद सम्मान सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सेना के जवानों का सम्मान किया जाएगा और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
