गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा चौकी अंतर्गत दीनापुर के तुलसीपुर गांव में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान तुलसीपुर निवासी रामा बिंद (58) के रूप में हुई है।शव धान के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला, जिसे देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों की जांच जारी है। इस अप्रत्याशित घटना से गांव में भय और चिंता का माहौल है।

