गाजीपुर। शहर के विभिन्न मोहल्लों में गुरुवार को बिजली चोरी और बकाया वसूली के खिलाफ विजिलेंस और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी करते हुए 20 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं, बकाया बिल होने पर 50 घरों के कनेक्शन काटे गए और कुल 13 लाख रुपये की वसूली की गई।अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि इस अभियान में 3 एसडीओ, 7 जेई और 49 फीडर मैनेजर के नेतृत्व में 24 टीमें लगाई गई थीं। शहर के झुन्नू लाल चौराहा, नियाजी मोहल्ला, महाजन टोली, लाल दरवाजा, ददरी घाट, और गोला घाट सहित कई इलाकों में यह छापेमारी की गई।आशीष कुमार ने आगे बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, और बड़े बकायेदारों के खिलाफ नाम-शेम अभियान के तहत उनके नाम और फोटो सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे।