गाजीपुर में डाला छठ: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़गाजीपुर। सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ के अवसर पर गुरुवार को पूरे गाजीपुर क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को गंगा जल और दूध से अर्घ्य अर्पित किया।

पर्व की शोभा सेवराई के परेमन शाह पोखरा पर देखते ही बन रही थी, जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया था। आधुनिक झालरों से सजे इस स्थल पर मानो आकाश के तारे धरती पर उतर आए हों, और इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा।डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और जमानिया विधानसभा के विधायक ओमप्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने पैतृक गांव में परिजनों के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। क्षेत्र की प्रसिद्ध किन्नर सोनी ने भी अपने जजमानों की सलामती के लिए छठ पूजा करते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।

पूजन के दौरान महिलाएं बांस, तांबे और पीतल से बने पात्रों में पूजा सामग्री लेकर पोखरा पहुंचीं। गंगा घाटों और अन्य जलस्रोतों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने गंगा स्नान के बाद सूप में पूजन सामग्री रखकर डूबते सूर्य को गंगा जल और दूध से अर्घ्य अर्पित किया। पूरे माहौल में छठ गीत गूंजते रहे, और पूजा के बाद व्रती महिलाएं अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुईं।

