गाजीपुर – नोनहरा पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। उपनिरीक्षक शिवराज सिंह यादव और उनकी टीम वाहन चेकिंग के दौरान लावा बाजार थाना नोनहरा में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वाहन संख्या UP 54 AU5892 (स्पलेण्डर प्लस) के साथ अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र राजेश राम, निवासी ग्राम रानीपुर थाना नोनहरा, को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद थाना नोनहरा पर उक्त मोटर साइकिल की बरामदगी के संबंध में मु.अ.सं. 169/2024 धारा 317(2), 317(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। यह मोटर साइकिल पहले से ही थाना मरदह में चोरी के मामले में दर्ज थी, जिसके तहत मु.अ.सं. 198/24 धारा 303(2) बीएनएस दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

