
गाजीपुर: शादियाबाद में एक नए मीडिया कार्यालय का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि सिद्धपीठ हथियाराम के महंत भवानी नंदन यति जी महाराज और विशिष्ट अतिथि अनुष्का नेत्र क्लीनिक के डॉक्टर आर.के. मौर्या ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय पत्रकारों और अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें सभी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों और पत्रकारों की उपस्थिति रही, जिसमें शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव, भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव, शेरू प्रधान, राकेश सिंह, उपेंद्र यादव, विजय कश्यप, डॉ. संजय कुशवाहा, जुन्ना सिंह, डॉ. अबूशाद, संतोष गुप्ता, डॉ. अमरजीत यादव, डॉ. अब्दुल कलाम, मुख्तार, मोनू सोनकर, मोनी अहमद शामिल थे।
साथ ही गाजीपुर के प्रमुख पत्रकारों में गिरीश पाण्डेय, पुनीत त्रिपाठी, अमित उपाध्याय, अजित विक्रम, अजीज मोदनवाल जैसे नाम भी मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की। इस अवसर पर पत्रकारिता और मीडिया की भूमिका पर भी चर्चा हुई और आने वाले समय में मीडिया कार्यालय के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम ने क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया और मीडिया के महत्व पर जोर देते हुए समाज की बेहतरी में पत्रकारों के योगदान की सराहना की गई।
