ग़ाज़ीपुर – कहते हैं बंदूक से निकली गोली और जुबान से निकली बोली कभी वापस नहीं आती सायद यही कारण है कि सांसद अफजाल अंसारी के बड़बोले बोल ने संकट में डाल दिया है

बता दें कि सपा सांसद अफजाल अंसारी के विवादित बयान को लेकर लोगों मे रोष लगातार बना हुआ है। सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा सेवन को लेकर हिन्दू साधु संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद से देश भर मे साधु संत समाज मे भारी नाराजगी बनी हुई है। इतना ही नही राजनैतिक गलियारे मे भी इस मामले को लेकर सियासत गर्म है। इस मामले मे पुलिस ने अफजाल अंसारी पर केस भी दर्ज किया है।ऐसे मे गाजीपुर कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन देव प्रकाश सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अफजाल अंसारी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होने कहाकि अफजाल अंसारी के विवादित बयान से हिन्दू समाज की भावनाओ को गहरी चोट पहुंची है। उन्होने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अफजाल अंसारी की गिरफ्तारी न होने पर हिन्दू समाज आन्दोलन के लिये मजबूर होगा।जिला कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन देव प्रकाश सिंह ने अफ़ज़ाल अंसारी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने की मांग का एक पत्र बिरनो थानाध्यक्ष को सौंपा है। और उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधी होते हुए कुंठित मानसिकता का परिचय देते हुए सांसद का बयान क्षमा योग्य नहीं है जनता जवाब देगी ।मालूम हो कि सांसद अफजाल अंसारी ने कुछ दिन पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए मठ, मंदिर, गांजा और कुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर तमाम सियासी शख्सियतों एवं साधु संतों ने रोष जताया है। ग़ाज़ीपुर पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सांसद अफजाल अंसारी पर एफआईआर भी दर्ज की है।
