
गाज़ीपुर – मरदह क्षेत्र के तवक्कलपुर के निवासी और वर्तमान सैनिक के पुत्री के जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बच्चों को पुस्तक पेन कापी वितरण किया गया। बता दें कि गजेंद्र सिंह सीमा सुरक्षा बल 43 वी वाहिनी त्रिपुरा फ्रंटियर में तैनात हैं जवान की चार वर्ष की बिटिया आस्था सिंह के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व के भांति आज 24 सितम्बर को प्राथमिक विद्यालय तवक्कलपुर डंडापुर में समस्त छात्र छात्राओं को पुस्तक पेन कापी सहित शिक्षा संबन्धित उपकरणों को सैकड़ो बच्चों को दिया गया।

जवान के पिता लक्ष्मीकांत सिंह अध्यापक हैं और दादी रीता सिंह भी क्षेत्रीय पंचायत सदस्य हैं। इस मौके पर दादा लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन के सर्व शक्तिमान है पिता जहां देश सेवा कर रहे हैं वहीं हम सभी बच्ची आस्था को अच्छी शिक्षा संस्कार देते हुए विकास के लिए अग्रसर हैं जन्मदिन के अवसर पर यह पुनित कार्य सिर्फ इस लिए किया जाता है कि समाज में एक संदेश दिया जा सके जिससे लोगों को समाज के निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले गरीब तबके के लोगों के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, विनोद सिंह, पंकज सिंह सहित प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक गण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
