Monday, June 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeEducationगाज़ीपुर - आधा दर्जन खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सीडीओ ने दिया निर्देश

गाज़ीपुर – आधा दर्जन खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सीडीओ ने दिया निर्देश

गाजीपुर – जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति (डी0टी0एफ0) की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के संतृप्तिकरण की समीक्षा में न्यून प्रगति वाले विकास खण्ड क्रमशः जखनिया, गाजीपुर सदर तथा बिरनों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गयी।

साथ ही अन्य खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनके विकासखण्ड में अवशेष थोड़े-थोड़े कार्य इस माह में पूर्ण कराने जाने साथ-साथ प्रत्येक सप्ताह निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र को निर्देशित किया कि अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद से समन्वय बनाते हुए नगर क्षेत्र के विद्यालयों के कायाकल्प के अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत प्रथम चरण हेतु चयनित जनपद के कुल 648 परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-01 से 03 तक के समस्त बच्चों की समुचित तैयारी, माह अक्टूबर, 2024 में डायट प्रशिक्षुओं के माध्यम से होने वाले निपुण आकलन के लिये कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कि शत-प्रतिशत विद्यालय प्रथम चरण में निपुण हो सके। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कम छात्र उपस्थिति पाये जाने पर क्रमशः जखनिया, रेवतीपुर, सादात, कासिमाबाद, बिरनो तथा भांवरकोल के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों पर शत-प्रतिशत कार्यवाही तथा छात्र-उपस्थिति 75 प्रतिशत से ऊपर सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। विद्यालय परिसर में अवस्थित ऐसे जर्जर भवन, हाई टेंशन तार व विद्युत पोल, जिनसे  दुर्घटना की आशंका हो, तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए यथा आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कक्षा में शिक्षण योजना/शिक्षण सामग्री, प्रिंट रिच मेटेरियल के अनिवार्य रूप से प्रयोग हेतु निर्देशित किया गया। डी0बी0टी0 की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आधार विहीन बच्चों का आधार बनवाने, विद्यालय स्तर पर लम्बित आधार सत्यापन का कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (डी0टी0एफ0) तथा ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स (बी0टी0एफ0) के सभी सदस्यों को माह सितम्बर, 2024 में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण करने हेतु कहा गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक व एस0आर0जी0 उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button