Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाज़ीपुर में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी पर...

गाज़ीपुर में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी पर कब होगी बुलडोजर की कार्यवाही – सपा विधायक वीरेन्द्र यादव

गाजीपुर – समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में मासिक बैठक संपन्न हुई एवं स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई गई इस मौके पर मुख्य रूप से जंगीपुर के विधायक डा0 वीरेन्द्र यादव मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा जी सवर्ण होते हुए भी दलित और पिछड़ों की लड़ाई लड़ने का कार्य किये वह अपनी पूरी जीवन समाजवाद को आगे बढ़ाने में लगा दिए वह निश्चित रूप से एक महानायक के रूप में जाने जाते थे हमारे नेता आदरणीय अखिलेश यादव को भी जनेश्वर मिश्रा जी ने दिशा निर्देश देने का काम करते थे और अखिलेश यादव जी को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किये जिनके नक्शे कदम पर आज हमारे नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चलने का काम करते हैं,
इसी क्रम में विधायक ने कहा कि आज इस बीजेपी के कार्यकाल में किसान त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं बिजली की कटौती से आम जनता और किसान आए दिन परेशान हो रहे हैं बीजेपी के कार्यकाल में आज तक एक यूनिट बिजली बनाने का काम नहीं किया गया है आगे विधायक ने कहा कि आज मैं खुद पावर हाउस का मुवाइना करूंगा और उसके बाद कल डीएम महोदया जी से भी मिलूगा कार्यक्रम के अंत में विधायक ने कहा कि आप सभी आज से ही लग जाए और पीडीए को मजबूत करने का काम करें और पिछड़े दलित शोषित वंचित आदिवासी अल्पसंख्यक की आवाज बने और पीडीए के आवाज को बुलंद करने का काम करें और जनता के मान सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहे हम आपके साथ हैं आपको इन जालिमों से डरने की जरूरत नहीं है हम अपने जनता की लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे


कल हम लोग गोसन्देपुर गए थे जहां ढाई साल की बच्ची के साथ जघन्य अपराध किया गया और उस अपराधी को चुपचाप जेल भेज दिया गया उसके घर और प्रॉपर्टी के ऊपर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया? उस अपराधी के नाम से दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है ,
ऐसे कई घटनाएं गाजीपुर में हुआ है लेकिन अधिकारी और सरकार उन गुन्डों और बलात्कारियों के साथ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ऐसी ही बीजेपी की सरकार है जो अंधे और बहरे बनकर बैठे हैं,
कार्यक्रम के अंत में सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र यादव जी के माता जी और बूथ अध्यक्ष अमरनाथ यादव के बड़े पिता जी
और लोहिया वहिनी गाजीपुर के अध्यक्ष अमित ठाकुर के पिता जी के स्वर्गवास के उपरान्त उन लोगों के मृत आत्मा के शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मुन्नीलाल राजभर, खेदारू कुशवाहा, शिवराम चौहान, सुरेन्द्र राय, दारा यादव, अरविन्द चौहान, राजेश कश्यप,शिवपरसन यादव, सचिन कुशवाहा, कमलेश यादव, सुभाष यादव गुड्डू, रामरती यादव, रामबचन यादव, निर्मल यादव, अशोक यादव,दयाशंकर यादव, रामधार यादव,भगवान यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव सोनू ने किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button