भारत में हजारों करोड़ के कर्ज़ लेकर भागे विजय माल्या और ललित मोदी फिलहाल ‘मोस्ट वॉन्टेड’ की सूची में जरूर हैं, लेकिन लंदन में उनकी लाइफ देखकर कोई कह नहीं सकता कि ये लोग किसी देश के कानून से भागे हुए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें ललित मोदी और विजय माल्या सूट-बूट में ‘फ्रैंक सिनात्रा’ गाते हुए मस्ती में झूमते दिख रहे हैं। और गाना भी कौन सा? “I did it my way” – यानी “मैंने जो किया, अपनी मर्जी से किया।” वाह!
इस “My Way Party” में दुनिया भर से चुने हुए 310 खास मेहमान पहुंचे थे, जिनमें एक नाम क्रिस गेल का भी है — हां वही, जो कभी RCB के लिए खेलते थे और अब भगोड़े बिजनेसमैन के साथ पार्टी करते दिखे।
क्रिस गेल भी हुए फिदा, बोले – ‘क्या शाम थी!’
क्रिस गेल ने भी अपने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें डालीं। विजय माल्या और ललित मोदी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,
“We’re having a blast! Thanks for an amazing night!”
लगता है गेल भी अब “IPL के ऑफ-फील्ड स्टाइल” को मिस कर रहे थे, और उन्हें लंदन में दो पुराने “बॉस” मिल गए।
310 मेहमान, हजारों करोड़ की चुप्पी
जहां भारत की जांच एजेंसियां ललित मोदी और विजय माल्या को पकड़ने के लिए पसीना बहा रही हैं, वहीं ये दोनों विदेशी धरती पर जाम उठाकर कह रहे हैं — “हम तो ऐसे ही हैं भाई!” पार्टी में शामिल 300 से ज़्यादा मेहमानों की तस्वीरें, वीडियो और ‘ड्रामा’ सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल है।
ललित मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा:
“A great night with 310 friends and family… This might just break the internet. Definitely controversial. But hey, that’s what I do best!”
यानी अब “Wanted by ED” का मतलब है “Exclusive & Distinguished”!
भारत को छोड़ आए, लेकिन ऐश से समझौता नहीं
विजय माल्या, जो 9000 करोड़ का कर्ज़ लेकर 2016 में चुपचाप लंदन भाग निकले, को 2019 में भारत ने भगोड़ा घोषित किया। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने दावा किया कि,
“बैंक तो मुझसे 14 हजार करोड़ वसूल कर चुके हैं, फिर भी केस चल रहा है!”
जैसे कह रहे हों – “पैसे तो दे दिए, अब क्या इज्ज़त भी लौटाऊं?”
वहीं ललित मोदी पर IPL-2009 को साउथ अफ्रीका शिफ्ट करने के बदले में करोड़ों के लेनदेन का आरोप है। ED ने उन पर 10.65 करोड़ का जुर्माना ठोका, और FEMA उल्लंघन का मामला भी दर्ज है। लेकिन इन सबके बावजूद वे लंदन में “रेड कार्पेट और गोल्डन ग्लास” वाली ज़िंदगी जी रहे हैं।
न्याय की प्रतीक्षा, लेकिन स्टाइल में कोई कमी नहीं
एक ओर भारतीय अदालतें इन मामलों की सुनवाई में सालों से लगी हैं, वहीं दूसरी ओर ये दोनों भगोड़े ‘पब्लिक रिलेशन’ और ‘पार्टियों’ के जरिए अपनी छवि चमकाने में व्यस्त हैं। भारत में जहां अदालत की तारीखें हैं, वहां लंदन में डांस की रातें हैं।