ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सूरजपुर क्षेत्र के किसानों को 6% आबंटन योजना के अंतर्गत उनके अधिकार स्वरूप प्लॉट आवंटित किए। इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और किसानों को आवंटन पत्र सौंपे।
किसानों को संबोधित करते हुए नागर ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव किसानों की भलाई और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल किसानों की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करेगा बल्कि उनके परिवारों को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन जीने का अवसर भी प्रदान करेगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
इस मौके पर जिन किसानों को प्लॉट आवंटन पत्र प्रदान किए गए, उनमें राजेश कुमार, सतीश चंद्र पुत्र डालचंद, सुंदरलाल पुत्र डालचंद, प्रवीण, संतान देवी, राकेश चंद्र सहित कई अन्य शामिल रहे। किसानों ने सरकार और प्राधिकरण की इस पहल को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया और विधायक नागर का आभार जताया।
कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। सत्यपाल शर्मा (जिला मंत्री भाजपा), लक्ष्मण सिंघल (पूर्व महामंत्री भाजपा), सुबे चौहान (मलकपुर) सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे और किसानों का उत्साह बढ़ाया।
@tejpalnagarMLA सूरजपुर क्षेत्र के किसानों को 6% आबंटन के तहत प्लॉट आवंटन पत्र वितरित किए
मुख्य अतिथि दादरीMLA तेजपाल नागर ने कहा– “भाजपा सरकार सदैव किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है”
कार्यक्रम में किसानों ने सरकार व प्राधिकरण का आभार जताया।#GreaterNoida #Farmers #BJP pic.twitter.com/iE2oI12mTc
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) September 11, 2025
इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में प्राधिकरण के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और सैकड़ों किसान कार्यक्रम में उपस्थित रहे। किसानों ने इसे सरकार की दूरदर्शी नीतियों और किसान-हितैषी दृष्टिकोण का प्रतीक बताया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम किसानों के अधिकारों की रक्षा, सामाजिक संतुलन और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ। इसमें दादरी विधायक तेजपाल नागर की सतत पहल और संघर्ष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।