
गाजीपुर – अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गाजीपुर अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गाजीपुर घाट से वांछित अभियुक्त अनिकेत मिश्रा पुत्र मिथिलेश कुमार मिश्रा निवासी देवकली थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर (वर्तमान पता गाजीपुर घाट) को गिरफ्तार किया।
अनिकेत मिश्रा के पास से पुलिस टीम ने ₹5,77,270 नगद, 5 मोबाइल फोन, 1 तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 287/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।