Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeएक ही रात में चार घरों में चोरी पर एसपी से मिले...

एक ही रात में चार घरों में चोरी पर एसपी से मिले मुहल्लेवासी

गाजीपुरं । ददरीघाट मुहल्ला में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर मंगलवार को मुहल्लेवासी पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे, जहां पत्रक सौंपकर बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही चोरों के गिरफ्तारी की मांग की।पत्रक सौंपने के साथ ही क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि ददरीघाट मुहल्ले में एक ही दिन चार घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इससे मुहल्लेवासी सहमे हुए हैं। बताया कि पिछले कुछ दिनों में लगातार हुई कई चोरी की घटनाओं का भी आज तक खुलासा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इन चोरी की घटनाओं का खुलासा जल्द से जल्द किया जाय। राजकुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनायें आगे ना हो इसके लिए ददरीघाट संकटमोचन मंदिर पर पुलिस पिकेट की स्थापना की जाय, पुलिसकर्मियों की तैनाती हो, मंदिर के आस-पास के मुहल्लों में पुलिस की गस्त बढ़ाई जाय, ददरीघाट और महुवाबाग के बीच नये खुले रास्ते के पास लल्लन पांडेय की गुमटी में नशे का अवैध कारोबार होता है, उसकी पर अक्सर अराजकतत्वों का जमावड़ा लगता रहता है, उसपर तत्काल रोक लगायी जाय। एनसीसी आफिस के पास भी अराजकतत्वों का जमावड़ा लगता है यही नहीं रात 12 से रात्रि 1 बजे तक यह सभी दुकान के आस खड़े रहते हैं, जहां यह राहगीरों से उचक्कागिरी करते हैं। बताया कि महुवाबाग और ददरीघाट के बीच अवैध टोटो स्टैंड को हटाया जाय। अगर इन सभी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो चोरों व अराजकतत्वों के हौसले और बढ़ते जायेंगे। पुलिस अधीक्षक से कहा कि मुहल्लेवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल इन मांगों पर कार्रवाई की जाय। इन सभी मांगों को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्कार शहर कोतवाल को फोन कर मामले से अवगत कराया, वहीं सीओ सिटी को तलब कर उनसे भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी ने मुहल्लेवासियों को पूरा भरोसा दिलाया कि मुहल्ले व घरों की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसपी को पत्रक देने वालों में पत्रक देनों वालों में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के अलावा सभासद शनि चौरसिया, संजय राय मंटू, पूर्व सभासद कमलेश श्रीवास्तव, अमोद सिंह, सुशांत श्रीवास्तव, मनीष पांडेश् शैलेश सिंह, राकेश श्रीवास्तव, टुनटुन, आशुतोष सिंह, सिद्धार्थ राय आदि शामिल रहे। इसी क्रम में नगर पालिका ईओ से भी मिलकर मुहल्लेवासियों ने मामले से अवगत कराया

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button