
बेंगलुरु में दिवाली के जश्न के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 32 वर्षीय युवक की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, शबरिश नामक इस व्यक्ति ने अपने दोस्तों की दी हुई चुनौती स्वीकार की, जिसमें उसे पटाखों से भरे डिब्बे पर बैठना था। यह हादसा 31 अक्टूबर को कोनानकुंटे में हुआ।
शबरिश और उसके छह दोस्त सभी शराब के नशे में थे और दिवाली की रात पटाखे फोड़ने के लिए बाहर आए थे। दोस्तों ने शर्त रखी थी कि अगर शबरिश पटाखों के फटने के दौरान उस डिब्बे पर बैठा रहेगा, तो वे मिलकर उसे एक ऑटो-रिक्शा खरीद कर देंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का CCTV फुटेज, पटाखों के डिब्बे पर बैठा था युवक, धमाके से गई जान
सोशल मीडिया पर सामने आए CCTV फुटेज में देखा गया कि पीड़ित शबरिश पटाखों से भरे एक आयताकार डिब्बे पर बैठा था और उसके दोस्त उसे घेरे हुए थे। ग्रुप के एक सदस्य ने पटाखों में आग लगाई और सुरक्षा के लिए वहां से भाग गया। शबरिश अकेले उस डिब्बे पर बैठा इंतजार करता रहा। कुछ सेकंड बाद ही तेज धमाका हुआ और शबरिश की मौके पर ही मौत हो गई। धुएं का घना बादल छा गया, और उसके दोस्त दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे, पर तब तक वह सड़क पर गिर चुका था।
उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार को उसने चोटों के कारण दम तोड़ दिया, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया।
दक्षिण बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस लोकेश जगलासर ने बताया, “इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है और घटना में शामिल छह दोस्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।”

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।