
गाजीपुर: जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव पर हुए हमले के विरोध में जिला पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा से मुलाकात कर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
रणजीत यादव ने बताया कि 3 मार्च 2025 की रात करीब 9 बजे वह ग्राम पंचायत विराईच में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। उन्होंने अपना वाहन (UP61AF9707) कार्यक्रम स्थल के पास खड़ा किया था, तभी अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया संयोग ही था कि उस वक्त वह अपनी गाड़ी में मौजूद नहीं थे । इस घटना की प्राथमिकी (FIR संख्या-40) 4 मार्च को थाना जंगीपुर में दर्ज कराई गई।
प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की, ताकि जनप्रतिनिधियों में भय का माहौल समाप्त हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों में आकाश यादव, खेदन यादव, आलोक कुमार, पारस नाथ यादव, प्रमिला, महेश यादव, नरेंद्र सिंह यादव, प्रभावती देवी, नीलम, शिवपूजन सिंह यादव, अनीता, सुशीला, शैलेश यादव, बसंती देवी, शिवकुमारी, अर्चना, नरेंद्र राव और मनीष पांडेय उपस्थित रहे।
