
गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की एक तेरह साल की नाबालिक लड़की से जबरदस्ती संबंध बनाने का मामला उसकी मां द्वारा बिरनो थाने में शनिवार को दिया गया जिसमें देर शाम पाक्सो एक्ट में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया ।जिसमें आज सुबह बिरनो पुलिस ने आरोपी युवक जो अर्जुन कुमार उर्फ विपिन पुत्र जितेंद्र राम निवासी निवासी ग्राम बरही थाना मरदह जनपद गाजीपुर जो 24 घंटे से थाने में ही बैठाया गया था उसे बिरनो पुलिस ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में फोरलेन हाईवे पिरथी पुर अंडरपास थाना बिरनो जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया जाना बताया है जिससे अब लोग चटकारे लेकर चर्चा कर रहे हैं इसी मामले एक युवती पर भी मुकदमा दर्ज है । जो अभी गिरफ्त से बाहर है ये तो साफ हो गया बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार शासन के मंशा पर भी दाग लगाने में लगे हुए हैं पूरे थाना परिसर में तीसरी आंख अपडेट है इतना ही नहीं जनसुनवाई रजिस्टर भी इतिहास के लिए है लेकिन फिर भी बिरनो पुलिस जादूगर की भूमिका में क्यों।