
नोएडा – लखनऊ विश्वविद्यालय के सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन में सुरेश रावत को अध्यक्ष, अतुल मिश्रा को महामंत्री, गिरीश चंद्र मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तथा प्रदीप त्यागी को संप्रेक्षक पद पर निर्वाचित किया गया। जनपद लखनऊ से परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में 5 प्रतिनिधि और 10 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों का शोषण बढ़ रहा है, पर संगठन इसकी प्रभावी रूप से पैरवी नहीं कर रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन सरकार के विरुद्ध कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए आंदोलन करना भूल चुका है, जिससे सरकार धीरे-धीरे मूलभूत सुविधाएं समाप्त कर रही है। नियमित नियुक्तियां बंद हैं और पदोन्नति प्रक्रिया भी ठप पड़ी है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से ‘एक देश, एक वेतन’ और ‘एक देश, एक भर्ती’ की मांग की। अधिवेशन में ओंकार नाथ पांडेय, एस.पी. गिरी, धनंजय तिवारी, अभय सिंह, चंद्रशेखर यादव, आलोक, अनिल, बृजेश, विनोद, बिपिन सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।