Friday, June 13, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGबहादुरगंज नपं के चेयरमैन और पत्नी समेत 4 पर गैंगस्टर एक्ट के...

बहादुरगंज नपं के चेयरमैन और पत्नी समेत 4 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज

कासिमाबाद कोतवाल महेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई

कासिमाबाद / बहादुरगंज (गाजीपुर)। बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष रेयाज अहमद अंसारी, उनकी पत्नी निकहत परवीन समेत चार लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई कासिमाबाद कोतवाल महेंद्र सिंह की तहरीर पर मंगलवार शाम की गई, जिससे नगर पंचायत अध्यक्ष के समर्थकों में हड़कंप मच गया।

प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह के अनुसार, रेयाज अहमद अंसारी के नेतृत्व में एक संगठित गिरोह सक्रिय है। इसमें उसकी पत्नी, नगर पंचायत बहादुरगंज की पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन, पक्का हाता निवासी परवेज जमाल और बहादुरगंज निवासी नजीर अहमद शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, रेयाज अहमद अंसारी आईएस-191 गैंग के सरगना रहे मुख्तार अंसारी का सहयोगी बताते हुए जबरन रंगदारी वसूलने, फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने और लोगों की संपत्तियों पर कब्जा करने जैसे अपराधों में लिप्त है। उसके खिलाफ फिरौती मांगने, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

बीते दिसंबर में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। उसकी पत्नी निकहत परवीन, परवेज जमाल और नजीर अहमद भी जमानत पर हैं। मामले की जांच चौकी प्रभारी बहादुरगंज मनोज कुमार सिंह को सौंपी गई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button