Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाज़ीपुर- आपात काल दिवस मनाकर बीजेपी ने सेनानियों को किया सम्मानित

गाज़ीपुर- आपात काल दिवस मनाकर बीजेपी ने सेनानियों को किया सम्मानित

गाजीपुर।- भारतीय लोकतंत्र एवं राजनीति के सबसे दुःखद और काला अध्याय 25 जून आपात काल दिवस को प्रतिवर्ष के भाति भारतीय जनता पार्टी ने जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित तथा गोष्ठी आयोजित कर काला दिवस के रूप में मनाया।पार्टी कार्यालय पर आपातकाल विषय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उ प्र विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र राय ने कहा कि आजादी से लेकर देश मे लोकतंत्र की रक्षा, सीमाओं की सुरक्षा तथा राष्ट्रीय सम्मान के हर अवसर पर गाजीपुर ने सदैव बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। गाजीपुर ने कभी अन्याय और अत्याचार को भी बर्दाश्त नहीं किया है। जिसका परिणाम है कि

इसी धरती के सपुत रामबहादुर राय ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की लडाई का नेतृत्व किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता की सदैव लोभी रही है जिसके लिए लोकतंत्र को घायल करने से लेकर जनता की आवाज को दबाने तक का हमेशा काम किया है।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि संसद में संविधान की प्रति लहराने वाली कांग्रेस को 25 जून 1975 तथा आपात काल के इतिहास को याद दिलाने की जरूरत है। कांग्रेस का कृत्य आसमान में थूकने के समान है ,1975 की तत्कालीन सरकार ने बिना किसी जरूरत सत्ता मे बने रहने के लिए आपातकाल की घोषणा कर लोकतंत्र को कलंकित किया है।आज अखबारों और समाचार पत्रों पर प्रतिबंध लगाने तथा अभिव्यक्ति की आजादी को छिनने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए जो सत्य खबरों को प्रसारित करने वाली मीडिया को गोदी मीडिया का नाम दे रहे है।

पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने आपातकाल दिवस अवसर पर लोकतंत्र सेनानीयों को प्रणाम करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र मजबुत और सुरक्षित रहे इसके लिए आप सबका योगदान बलिदान महत्वपूर्ण और सदैव स्मरणीय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्यारी कांग्रेस व उसकी सहयोगी पार्टीयां आज लोकतंत्र के रक्षा की बात कर रही है जिनके शासनकाल मे 25 जून 1975 की मध्यरात्रि देश के नागरिकों के सभी मौलिक अधिकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने सबके प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों के स्मरण जो इनके भाव व विचारों मे निहित है उसे भाजपा कार्यकर्ताओं को जन जन मे लेकर जाने की जरूरत है।गोष्ठी को लोकसभा के प्रत्याशी रहे पारसनाथ राय, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोभनाथ यादव ने भी संबोधित किया।गोष्ठी में लोकतंत्र सेनानी प्रेम सिंह तथा ओमप्रकाश अरूण ने संघर्षों से भरे जेल यातना का वर्णन करते हुए कहा कि लोहिया जी कभी भी कांग्रेस का समर्थन नहीं किया।जैसा कि आज उनके पद चिन्हों पर चलने वाले सत्ता के लिए कर रहे हैं।इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों मोतीलाल तिवारी, सुदामा यादव, उदय प्रताप सिंह, सदाशिव तिवारी, प्रेम सिंह, ओम प्रकाश अरुण, पटेल पाल, रामलाल यादव, राजेंद्र सिंह यादव, रामनाथ यादव, रमाशंकर सिंह चौहान, वासुदेव यादव, मुन्ना यादव, चंद्रभान सिंह, शशिकांत पांडेय, ज्ञानती देवी, ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, नरसिंग सिंह, मुन्नीलाल पाल, पारस दुबे, जय राम यादव आदि मौजूद लोकतंत्र सेनानियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विगत दिनों लोकतंत्र सेनानी बाल्मीकि सिंह व जय श्री यादव के दिवंगत होने पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, जितेंद्र नाथ पांडेय, व्यास मुनि राय, विनोद अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, शैलेश राम, श्याम राज तिवारी, कार्तिक गुप्ता, नितीश दुबे, अविनाश सिंह, संतोष जायसवाल, रासबिहारी राय शशांक राय, साधना राय, किरन सिंह, वीरेंद्र चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button