गाजीपुर बहरियाबाद थाना क्षेत्र में बीते 15 जुलाई को हुई वर्तमान प्रधान प्रतिनिधी के हत्या के मामले में स्वाट सर्विलांस टीम और बहरियाबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बघाई गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधी अनिल कुमार यादव को बीते 15 जुलाई की देर शाम गांव के ही बनवारी दास जूनियर हाईस्कूल के पास बने कूड़ा घर के पास वन विभाग से आए पौधों को देखने गए हुए थे इसी दौरान अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। इस हत्याकांड का परदाफास करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रियांशु ने अपने कबूल नामे में बताया कि अनिल मेरे पटीदार थे और कुछ माह पूर्व उन्होने हमें थप्पड़ मार दिया था जिससे हम बहुत आहत थे जिसका बदला लेने के लिए अपने दोस्तो के साथ मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जिसमे अंदरूनी चोट के कारण उनकी मौत हो गई।

गिरफ्तार आरोपियों में सोनू यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी झोटना थाना भूड़कुड़ा, प्रियांशु यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम बघाई थाना बहरियाबाद, आशीष राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी ग्राम बरईपार थाना शादियाबाद ,हरिओम उर्फ ओम राजभर पुत्र राम सकल राजभर निवासी ग्राम कथौली थाना शादियाबाद और शिवकुमार यादव उर्फ शिवा पुत्र गोपाल सिंह यादव निवासी रामपुर बलभद्र थाना भूड़कूड़ा मुख्य रूप से है।

इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए गाजीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है ।