गाजीपुर में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है मोबाइल से बहन को बात करते देख गुस्साए भाई ने गला काटकर मौत के घाट उतार दिया इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तरह-तरह का चर्चा व्याप्त है।
बताते चलें कि जमानिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया गांव में मंगलवार की ढेर साम सगे भाई ने किसी लड़के से बात करने के बीच हुई बहस के बाद बहन यशोदा उम्र 17 वर्ष की गला काटकर मौत के घाट उतार दिया और वारदात करने के बाद फरार हो गया

इस घटना की जानकारी परिवार जनों ने स्थानीय पुलिस को दी स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी और क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर परिवारजनों से घटना के बारे में जानकारी ली बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है किसी लड़के से बात करने को लेकर भाई अपनी बहन से नाराज था और उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया घटना के बाद से ही वह फरार है पिता मा गांव के सिवान में धान की रोपाई करने के लिए गए थे जिस वक्त भाई ने इस घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशेषनाथ सिंह ने बताया कि घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है।
