Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान शिक्षक ने की थी आत्महत्या,...

गाजीपुर: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान शिक्षक ने की थी आत्महत्या, मोबाइल ने खोले मौत के राज

गाजीपुर – जनपद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर एक सहायक अध्यापक ने आत्महत्या कर ली। मृतक कोविद कुमार सीतापुर जनपद का निवासी था और वहीं एक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था। वह एक पैर से दिव्यांग भी था।

कोविद की शादी वर्ष 2023 में गाजीपुर की लक्ष्मी कुशवाहा से हुई थी। शादी के बाद ही उनके वैवाहिक जीवन में तनाव शुरू हो गया था। बताया गया कि लक्ष्मी अपने पति की पूरी सैलरी अपने पास रखती थी और उसे व्यक्तिगत खर्च के लिए पैसे तक नहीं देती थी। उसे गहनों और शॉपिंग का शौक था और वह कोविद की तनख्वाह का अधिकांश हिस्सा खरीददारी में खर्च कर देती थी।

समस्याएं यहीं नहीं रुकीं। लक्ष्मी ने कोविद पर दहेज उत्पीड़न सहित कई मामले गाजीपुर कोर्ट में दर्ज करवा दिए थे, जिससे उसे बार-बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते थे। कोविद मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगा था।

16 मई को कोविद को कोर्ट में जमानत के मामले में पेश होना था। इस मामले में उसकी पत्नी की गवाही जरूरी थी। कोविद अपनी पत्नी, साली और साले के साथ ट्रेन से गाजीपुर आया। स्टेशन पर उतरने के बाद अचानक उसकी पत्नी ने गवाही देने से मना कर दिया और बदले में 25 लाख रुपये की मांग की। जब कोविद ने कहा कि वह इतनी रकम नहीं दे सकता और अगर दबाव बनाया गया तो मर जाएगा, तो पत्नी ने कहा – “मर जाओ।”

इस अपमान और टूटन के बाद कोविद ने गाजीपुर के अंधऊ गांव में सड़क किनारे एक जामुन के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा। पुलिस को मृतक का मोबाइल मिला जिसमें उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो और सुसाइड नोट रिकॉर्ड किया था।

वीडियो में कोविद ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा की जा रही मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना का पूरा ब्यौरा दिया था। उसने बताया कि कैसे उसकी पत्नी उसे वेतन नहीं देती, उस पर झूठे केस दर्ज करवाए और अंत में 25 लाख रुपये की मांग कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया।

मृतक के पिता चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा एक शरीफ और सीधा-सादा व्यक्ति था। दिव्यांग होने के कारण उन्होंने उसकी शादी एक गरीब परिवार की लड़की से कराई थी, लेकिन शादी के बाद से ही लक्ष्मी और उसका परिवार कोविद को मानसिक रूप से तोड़ते रहे।

गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर पत्नी लक्ष्मी कुशवाहा और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी सदर शेखर सेंगर ने बताया कि आत्महत्या के पीछे वैवाहिक विवाद और आर्थिक दबाव मुख्य कारण हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button