गाजीपुर: वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत 7 दिसंबर से प्रदेश के 15 जनपदों में 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गाजीपुर में अब तक 3,20,872 लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। उच्च जोखिम वाले लोगों की पहचान कर उन्हें समय पर इलाज देने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार जारी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस अभियान की शुरुआत की गई थी। इसके तहत उच्च जोखिम वाली जनसंख्या की स्क्रीनिंग कर टीबी के संभावित मरीजों की पहचान की जा रही है। गाजीपुर जिले की कुल जनसंख्या 45,61,879 है, जिसमें से 8,45,349 लोग उच्च जोखिम श्रेणी में आते हैं। अब तक 3.2 लाख से अधिक लोगों की जांच पूरी कर ली गई है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत चिन्हित मरीजों की एक्स-रे, नेट जांच और माइक्रोस्कोपिक जांच की जा रही है। जिन लोगों में टीबी के लक्षण मिल रहे हैं, उन्हें निश्चय पोर्टल पर पंजीकृत कर इलाज शुरू किया जा रहा है। अभियान के तहत 23 मार्च 2025 तक स्क्रीनिंग का कार्य पूरा कर सभी मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
सरकार की इस पहल का उद्देश्य टीबी उन्मूलन में तेजी लाना है, ताकि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सके।