
गाजीपुर – जमानियां थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उप निरीक्षक राजकुमार यादव व उनकी टीम ने अभियुक्त छोटू पासी पुत्र रमेश पासी, निवासी बूढ़ाडीह थाना जमानियां को न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर फौजदारी मुकदमा संख्या 2219/16 धारा 323 व 506 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज है। पुलिस ने उसे नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया। जमानियां पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और मजबूत हुआ है।
