Sunday, December 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeतेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार

गाज़ीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठीया मोड़ पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी अंकित यादव 20 वर्ष (पुत्र स्वर्गीय गुरु प्रकाश यादव) रविवार दोपहर अपनी मोटरसाइकिल खराब हो जाने के कारण उसे पैदल ही गाजीपुर की ओर ले जा रहे थे। जब वह देवकठीया मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को एंबुलेंस से गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही अंकित ने दम तोड़ दिया।

मृतक के बड़े भाई अनीश यादव ने जंगीपुर थाने में तहरीर देकर दोषी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि अंकित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार में बड़े भाई बाहर रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि घर की जिम्मेदारी भी अंकित पर थी। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

इस संबंध में जंगीपुर थाना अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button