Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeरेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, पहचान में...

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, पहचान में जुटी पुलिस

गाजीपुर। दिलदारनगर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर बृहस्पतिवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग 32 वर्षीय यह युवक मेमू पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी (Government Railway Police) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस उसकी पहचान के प्रयास में लगी हुई है।जीआरपी चौकी इंचार्ज जैदन सिंह ने बताया कि शव को मर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवाया गया है और आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का परिजन लापता है या कोई जानकारी हो, तो वह जीआरपी चौकी या मर्चरी हाउस से संपर्क करें।पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि युवक ट्रेन की चपेट में कैसे आया — यह दुर्घटना थी या आत्महत्या।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button