Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshयोगी सरकार ने लागू की नई व्‍यवस्‍था….घंटों नहीं बैठना पड़ेगा अब DM,SP...

योगी सरकार ने लागू की नई व्‍यवस्‍था….घंटों नहीं बैठना पड़ेगा अब DM,SP और SSP ऑफिस में

Noida news यूपी के सभी जिला मुख्यालयों में डीएम, एसपी और एसएसपी जैसे अधिकारियों से मिलने के लिए अब ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट सुविधा की शुरुआत होगी। इससे आम आदमी को मुकदमेबाजी और आपसी विवादों में अफसरों से मिलने का समय पहले ही मिल जाएगा। इससे आम आदमी को बैठकर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह नई व्यवस्था यूपी के सभी जिलों के डीएम, एसपी, एसएसपी, डीआईजी, आईजी, एसडीएम, कमिश्नर सहित कई बड़े विभागों में लागू होगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ई-स्मार्ट योजना पूरे राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में लागू होने वाली है।

गाजियाबाद में भी इस व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय में अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए जल्द ही ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट सुविधा शुरू होने वाली है। खास बात यह है कि इससे लोगों को अधिकारियों के सामने समस्या रखने में तो सुविधा होगी ही, अधिकारी को भी लोगों की समस्याओं के बारे में पहले से ही जानकारी हो जाएगी। इससे अधिकारियों का भी समय बचेगा और मिलने वालों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

यूपी के हर जिले में लागू होगी नई व्यवस्था

यह नई व्यवस्था सीधे कंप्यूटर पर दिखेगी। यह नई व्यवस्था यूपी के सभी जिला मुख्यालयों में ई-स्मार्ट योजना के तहत शुरू की जा रही है। इसके लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों को पेपरलेस करने की भी कवायद है। इसके तहत अब हर अधिकारी के टेबल पर कंप्यूटर होगा, जिससे वह मिलने आए शख्स की समस्या उसके सामने ही खोलकर देख सकेगा।

औसतन यूपी के एक जिला मुख्यालय में 500 से ज्यादा लोग मिलने आते हैं। मिलने वाले जिलाधिकारी से लेकर एसडीएम, डीईओ और कई विभागों के पदाधिकारी से मिलते हैं। नई व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद आम लोगों को कई दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा। इस नई व्यवस्था में रोजाना आने वाले लोगों की मिलने की व्यवस्था में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

अधिकारियों की मानें तो कई बार चाहकर भी वे फरियादी से मिल नहीं पाते हैं। रोज नए मीटिंग, पहले से तय अप्वॉइंटमेंट और अन्य कामों की वजह से फरियादी घंटों इंतजार करने के बाद चले जाते थे या उन्हें ठीक से वक्त नहीं दे पाते थे। लेकिन, ई-स्मार्ट के तहत मिलने के लिए नई व्यवस्था शुरू होने वाली है। इससे मुलाकाती का समय बचेगा और साथ ही वह खुशी-खुशी घर जाएंगे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button