Wednesday, October 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeसंदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत

गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कुबरी गांव में रविवार रात एक महिला की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई। मृतका की पहचान सुमन यादव (40 वर्ष) पत्नी मनोज यादव, निवासी कुसुमपुर थाना बरेसर के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ महीनों से अपने मायके कुबरी गांव में भाई सर्वेश यादव के साथ रह रही थी।जानकारी के अनुसार, रविवार को किसी बात को लेकर भाई-बहन के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद के बाद सुमन ने रात में अपने कमरे का दरवाजा बंद कर, गैलन में रखे तेल को खुद पर उड़ेल कर आग लगा ली। कमरे से धुआं और आग की लपटें उठती देख परिजनों और ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर सुमन को बाहर निकाला और निजी वाहन से बाराचवर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतका अपने पीछे 8 वर्ष की बेटी और 5 वर्ष का बेटा छोड़ गई है। उसका पति मनोज यादव महाराष्ट्र में नौकरी करता है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजू दिवाकर ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button