Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश की बूंदा बूंदी से किसान...

गाजीपुर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश की बूंदा बूंदी से किसान परेशान

oplus_262144

गाजीपुर। आज गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। दोपहर लगभग 12 बजे आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई। मौसम के इस बदले मिजाज ने किसानों की चिंताओं को बढ़ा दिया है।

इस समय जिले में बड़ी संख्या में किसानों की गेहूं की फसल खेतों में ही पड़ी हुई है। कई जगहों पर फसल की कटाई नहीं हो सकी है, जबकि कुछ किसान कटाई के बाद फसल को अभी तक खलिहान या घर नहीं पहुंचा सके हैं। तेज हवा और बारिश की संभावना से फसल के खराब होने का खतरा बना हुआ है।

oplus_262144

गांवों से मिली जानकारी के अनुसार, कई किसानों ने समय रहते फसल काट तो ली थी, लेकिन संसाधनों की कमी और मजदूरों की अनुपलब्धता के कारण वे उसे सुरक्षित स्थान तक नहीं पहुंचा सके। बारिश होने की स्थिति में फसल के भीगने और सड़ने की पूरी आशंका है।कृषि विभाग ने किसानों को चेतावनी जारी करते हुए सलाह दी है कि वे अपनी फसल को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा लें। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।तेज हवाओं और आसमान में गरज-चमक के चलते किसान सहमे हुए हैं और कई इलाकों में खेतों के बजाय घरों में दुबकने को मजबूर हैं। यदि बारिश तेज होती है, तो फसलों को गंभीर नुकसान हो सकता है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button