Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalग्राम प्रधान तांती को मातृशोक, क्षेत्र में छाया गहरा शोक

ग्राम प्रधान तांती को मातृशोक, क्षेत्र में छाया गहरा शोक

गाजीपुर – बिरनो विकास खण्ड के तांती ग्राम पंचायत में रविवार को शोक की लहर दौड़ गई, जब ग्राम प्रधान सुमन यादव की सास गीता यादव (48 वर्ष) पत्नी लल्लन यादव के आकस्मिक निधन की खबर फैली। शनिवार देर रात अचानक पेट में तेज दर्द उठने के बाद परिवारजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल मऊ लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और वातावरण गमगीन हो गया।निधन की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र से लोगों की भीड़ घर पर उमड़ पड़ी। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। गीता देवी के निधन पर समाजवादी पार्टी के जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव भी पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।शोकाकुल परिवार में प्रधान प्रतिनिधि राहुल उर्फ पप्पू यादव, दीपक यादव, रामपुकार यादव, हिमांशू यादव, दीपांशू यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंतिम संस्कार शहर स्थित श्मशान घाट पर संपन्न किया गया, जहां पति लल्लन यादव ने मुखाग्नि दी। गांव में गीता देवी के सहज, सरल और मिलनसार स्वभाव को याद कर लोग भावुक हो उठे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button