Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshवाराणसी-गोरखपुर फोर लेन पर दूसरा सीएनजी पंप शुरू, प्रदूषण रहित यात्रा को...

वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन पर दूसरा सीएनजी पंप शुरू, प्रदूषण रहित यात्रा को मिलेगा बढ़ावा

गाजीपुर – गुरुवार को वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन पर स्थित शिव शक्ति ऑटो सेंटर, मीरपुर बीरबलपुर में सीएनजी पंप का उद्घाटन हुआ। जिला पूर्ति अधिकारी अनंत सिंह और IUCL यूपी हेड अब्दुल लतीफ ने फीता काटकर इस पंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह ने कहा कि अब सीएनजी किट वाले वाहनों को ईंधन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

इसके अलावा, सीएनजी ईंधन युक्त वाहनों की खरीदारी करने वालों के लिए भी यह पंप सहूलियत प्रदान करेगा, क्योंकि यह पंप वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन पर दूसरा सीएनजी पंप है।पंप पार्टनर सुनील सिंह ने जानकारी दी कि इस नए सीएनजी पंप से प्रदूषण रहित वातावरण को बढ़ावा मिलेगा। सीएनजी गैस के इस्तेमाल से वाहनों का खर्च भी कम होगा और

oplus_262144

पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी, क्योंकि सीएनजी का प्रदूषण न्यूनतम होता है।इस पंप पर चौबीस घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी और सीएनजी के साथ ही पेट्रोल-डीजल भी मिलेगा। उद्घाटन समारोह में भानु प्रताप सिंह ARO, अभय गिरी, सेल्स ऑफिसर जयप्रकाश, पंप एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, आमिर अली, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, वरुण सिंह, पिंटू सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button