Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalYOGI सरकार ने पान मसाला वालों पर चलाया डंडा,

YOGI सरकार ने पान मसाला वालों पर चलाया डंडा,

YOGI सरकार ने पान मसाला वालों पर चलाया डंडा

क्याहैउत्तरप्रदेशसरकारकापानमसालापरआदेश?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध महिला  IAS अफसर अनीता सिंह ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया। अनीता सिंह शुक्रवार को ही रिटायर हुई हैं। अपने रिटायरमेंट से ठीक पहले  IAS अफसर अनीता सिंह ने उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश के कारण 1 जून 2024 से उत्तर प्रदेश में अब ही एक दुकान में पान मसाला और तंबाकू बेचा जा सकेगा और ना ही एक फैक्टरी परिसर में इन दोनों का निर्माण या पैकेजिंग की जा सकेगी। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा आयुक्त अनीता सिंह ने सभी मंडलायुक्तों और डीएम को जानकारी भेजी है। प्रतिबंध एक जून से लागू होगा। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम के तहत किसी भी खाद्य पदार्थ में तंबाकू और निकोटिन को एक अवयव के रूप में प्रयोग किया जाना प्रतिबंधित किया गया है। इसके तहत प्रदेश में तंबाकू युक्त पान मसाला या गुटखा के निर्माण पैकिंग भंडारण वितरण और बेचने पर 1 अप्रैल 2013 से प्रतिबंध लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के संज्ञान में आया कि विभिन्न पान मसाला बनाने वाली इकाइयों द्वारा तंबाकू का भी निर्माण पान मसाला के ही ब्रांड नाम अथवा किसी अन्य  के ब्रांड नाम से किया जा रहा है। पान मसाला के हत पाउच के साथ ही तंबाकू के पाउच भी बेचे जा टिन रहे हैं और उनका स्टॉक किया जा रहा है। जाना उच्चतम न्यायालय द्वारा एक केस की सुनवाई में में पारित आदेश में ऐसे निर्माण और पैकेजिंग बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था।

सुप्रीमकोर्टकाभीथाआदेश UP News

पान मसाला गुटखा बनाने वाली इकाइयों द्वारा अपने ब्रांड के पान मसाला के साथ ही तंबाकू का निर्माण भंडारण वितरण और विक्रय करने से खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2008 के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने जन स्वास्थ्य को देखते हुए एक ही परिसर में एक ही ब्रांड नेम या अलग ब्रांड नाम से तंबाकू निकोटीन के साथ पान मसाला के भी निर्माण, पैकिंग, स्टॉक, वितरण और बेचने पर 1 जून से प्रतिबंध लगा दिया है।

अनीतासिंहकेआदेशकीहोरहीहैतारीफ

उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त पद पर  IAS अधिकारी अनीता सिंह तैनात थीं। अनीता सिंह शुक्रवार को रिटायर हो गई हैं। रिटायर होने से पहले उन्होंने पान मसाला उद्योग तथा पान मसाला के व्यापार को लेकर ऊपर बताया गया आदेश जारी किया है। श्रीमती अनीता सिंह के इस आदेश की पूरे उत्तर प्रदेश में खूब तारीफ हो रही है। उत्तर प्रदेश के नागरिकों का कहना है कि इस आदेश से तम्बाकू का धंधा करने वालों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश में तम्बाकू चबाने से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को कैंसर हो रहा है। उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध  IAS अधिकारी अनीता सिंह के आदेश से कैंसर फैलाने वाले उत्पाद पर नियंत्रण लग सकेगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button