
कानपुर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिलों की बढ़ती समस्या को देखते हुए केस्को (कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) ने 15 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों का कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। इस मामले में केस्को ने 5417 उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली है और उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर बिल जमा करने की सूचना भेज दी गई है। यदि बिल जमा नहीं किया गया तो सोमवार को 1500 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जाएगा।
केस्को के कुल एक लाख 56 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ता हैं। केस्को ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के प्लेटफार्म से अपने ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम को जोड़ा था, जिससे स्मार्ट प्रीपेड, स्मार्ट पोस्टपेड और पोस्टपेड मीटर के उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में समस्या हो रही थी। केस्को ने तकनीकी समस्याओं को दूर करके उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार कराया और शिकायतों के आधार पर बिल संशोधन भी किया। बिल जमा करने के लिए समयावधि बढ़ाई गई, फिर भी कई उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए। केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत सिंह रंगीला ने बताया कि जिन 5417 उपभोक्ताओं का बिल 15 हजार रुपये से अधिक है, उनका कनेक्शन सोमवार से अभियान चलाकर काटा जाएगा।