गाजीपुर ।कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव में मंगलवार की देर रात में हुई मारपीट में आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल । पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ बलवा सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । वही दो समुदाय के बीच मारपीट से गांव ने तनातनी का माहौल बना हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में सरकारी ट्यूबल के पास खाली खेत में गांव के लड़के प्रतिदिन क्रिकेट खेलते हैं। आरोप है कि क्रिकेट खेलते समय क्रिकेट का बाल किसानो के खेत में लगी हरी सब्जी की फसल में बार बार जाता है।जिससे बाल को ढूंढने में फसल को काफी नुकसान हो रहा था ।जिसको लेकर सब्जी उगाने वाले किसान महेश कुशवाहा एवं उनके पुत्र सतीश कुशवाहा कई बार खिलाड़ियों को मना किया कि आप लोगों की क्रिकेट के बाल सब्जी वाली खेत में जा रहा है। आप लोग आधा दर्जन से ऊपर खेत में जाकर बाल ढूंढते हैं जिससे हमारी फसल को काफी नुकसान हो रहा है । इसके बावजूद भी क्रिकेट खेलने वाले लड़के खेलना बंद नहीं किया। मंगलवार की देर शाम क्रिकेट खेलते समय बाल गुम हो गए थे। बाल को ढूंढने में फसल काफी बर्बाद हो गई ।इसी बात को लेकर रात लगभग 9 बजे दोनों पक्षों मेंगाली गलौज के साथ मारपीट होने लगे। इस मारपीट में किसान महेश कुशवाहा ,सतीश कुशवाहा, सुनील कुशवाहा ,बृजेश कुशवाहा ,ओम सिंह कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल मदद के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया ।पीड़ित सतीश कुशवाहा की तहरीर पर पुलिस बलवा के साथ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए इरफान अंसारी, मोहम्मद सैफ, फैसल जमाल, मु आदिल,सलावुदीन,राजू कुरैशी, सकील अंसारी, आदिल धुनिया, आसिफ, अफजल, असफाक,अक्षय, नईम, शाहिल, असरफ समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गोलबनाकार गाली गलौज करते हुए मारपीट के साथ सिर में गंभीर चोट आदि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।वही दो समुदाय में हुए इस मारपीट से गांव में दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है ।इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है कानूनी कार्रवाई चल रही है।
