गाजीपुर: थाना कासिमाबाद और साइबर सेल जनपद गाजीपुर के संयुक्त प्रयास से राजकुमार राजभर के साथ यूपीआई फ्रॉड के तहत हड़पी गई 5 लाख रुपये की धनराशि वापस कराई गई। जनपद गाजीपुर में अपराधों की रोकथाम और साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।शिकायतकर्ता राजकुमार राजभर पुत्र तेजू राजभर, निवासी ग्राम उरहा जगदीशपुर थाना कासिमाबाद ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना कासिमाबाद और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई की।थाना कासिमाबाद के साइबर प्रभारी उपनिरीक्षक श्री पुष्पेश चन्द्र दुबे तथा महिला कर्मचारियों रिचा मौर्य और अर्पिता पाठक की टीम ने दिनांक 25.09.2025 को राजकुमार के बैंक खाते में उनके साथ फ्रॉड की गई पूरी राशि वापस कराई।अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध संदेश या कॉल के आधार पर यूपीआई या बैंकिंग ट्रांजैक्शन न करें और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है।