Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeUP POLTICS+ CRIME भाजपा विधायक सहित तीन को मिली जान से मारने...

UP POLTICS+ CRIME भाजपा विधायक सहित तीन को मिली जान से मारने की धमकी, दस रुपए के नोट के साथ अपराधी ने पत्र दीवाल पर चिपकाया

यूपी ब्रेकिंग: योगी राज अपराधियों के हौसले आज भी बुलंद हैं ऐसा इस लिए क्योंकि भाजपा विधायक को मिली है जान से मारने की धमकी जानें क्या है पुरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह और दो अन्य लोगों की हत्या करने की बदमाशों ने धमकी दी है. यह धमकी बदमाशों ने बेरुआरबारी ब्लॉक मुख्यालय की दीवारों समेत अन्य जगहों पर पर्चा चिपका कर दिया है. इस धमकी भरे पर्चे पर दस रुपये का नोट भी चिपकाया गया है.
पर्चे पर साफ लिखा गया है, ” जैसे बांसडीह में हत्या हुआ है ऐलान करके. वैसे ही जिले में तीन हत्याएं होंगी. केतकी सिंह विधायक, भानु दुबे, गड़वार, शुभम चौबे, छोड़हर. पैसा आ चुका है. गैंग के लोग जिले में एक्टिव हो गए हैं. जिला प्रशासन रोक सकती है तो रोक ले. दो हत्या जल्दी होगी. 2024 तक तीनों खत्म
: वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक केतकी सिंह का कहना है कि इसका सबसे बड़ा कारण लगता है कि अभी की घटना हुई थी. स्व. रोहित पांडेय के न्याय के लिए मैंने जिस तरह लड़ाई लड़ी है और जिस तरह मैंने हत्यारों और गुंडों को उनका स्थान दिखाने का प्रयत्न किया है. उसी का रिवेंज हो सकता है. हम किसी से डरने वाले नहीं है. जिसको जो करना है कर लें. हम अपना काम करेंगे. हम किसी से नहीं डरते.
वहीं इस मामले में एसपी की मानें तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. इसकी हम लोग पूरी गहराई से जांच कर रहे हैं. इस पर पूरी नजर भी रख रहे हैं. बीजेपी विधायक केतकी सिंह को जान से मारने की धमकी मिलते ही. बलिया एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि मामले को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द पता लगा लिया जाएगा कि किसने बीजेपी विधायक केतकी सिंह को जान से मारने की धमकी दी है. इस धमकी ने प्रशासन में हलचल मचा दी है. पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर गहन जांच शुरू कर दी है.

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button